सांवलिया सेठ को कराई लहरिया पोशाक धारण, पूर्णिमा पर होगा हवन और राखियों से श्रृंगार

भीलवाड़ा । श्री सांवलिया सेठ मंदिर, नौगांवा में शुक्रवार को भगवान श्री सांवलिया सेठ को लहरिया पोशाक धारण कराई गई, जिससे मंदिर का वातावरण और भी मनमोहक हो गया। अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि 9 अगस्त, शनिवार को पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक विशेष हवन का आयोजन किया गया है। सुबह 8:15 बजे से शुरू होने वाले इस हवन में सत्यप्रकाश, अनिल और रामबाबू गगड़ की अगुवाई में पंडित प्रेम शंकर और पंडित प्रकाश शर्मा अनुष्ठान संपन्न कराएंगे। यह हवन पूर्णिमा के धार्मिक महत्व को और बढ़ाएगा।
इसके साथ ही, रक्षाबंधन पर्व की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। इस शुभ अवसर के लिए मंदिर के गर्भ गृह को विशेष रूप से राखियों से सजाया जाएगा। भगवान को भी राखी की विशेष पोशाक धारण कराई जाएगी, जिससे भक्तों में भक्ति और श्रद्धा का भाव और गहरा होगा। यह सजावट और पोशाक भगवान के प्रति भक्तों के असीम प्रेम को दर्शाएगी। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भी मंदिर में भव्य आयोजन की योजना बनाई गई है। 15 अगस्त को मंदिर को तिरंगों से सजाया जाएगा, जो राष्ट्रीय गौरव और भक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेगा। इसके बाद, 16 और 17 अगस्त को, भक्तों के लिए वृंदावन की प्रसिद्ध विद्युत चलित झांकियों का आयोजन किया जाएगा, जिनकी तैयारियां पूरी गति से चल रही हैं। ये झांकियां वृंदावन की जीवंतता को नौगांवा लेकर आएंगी। इन सभी आयोजनों से भक्तों को एक ही स्थान पर कई धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव प्राप्त होंगे।
बालकृष्ण व राधा कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता तीन वर्ग में
जन्माष्टमी पर मंदिर में बालकृष्ण व राधा कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता तीन वर्ग में होगी। 0 से 3, 4 से 10, 11 से 18 वर्ष तक के बालक बालिका बालकृष्ण व राधा कृष्ण बनकर आएंगे। इसके लिए प्रथम वर्ग वालों को बोलना नहीं है। दूसरे व तीसरे वर्ग वाले सन्देश देंगे। इसके लिए प्रभारी गायत्री आचार्य, अन्नू हिम्मतरामका, सुचिता झंवर को बनाया गया है। 31 अगस्त को रामधाम से भक्त बसों के माध्यम से मंदिर पहुंचेगे और साप्ताहिक रामायण पाठ में भाग लेंगे।