दुकान मालिक ने मांगी पुलिस सुरक्षा, मारपीट और धमकियों का लगाया आरोप
भीलवाड़ा (सम्पत माली)। प्रतापनगर थाना क्षेत्र के मालीखेड़ा मणिक्य नगर निवासी दिनश माली ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने आरोप लगाया है कि संपत्ति विवाद के चलते कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की, गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने प्रतापनगर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
दीनश माली के अनुसार, उनके काका रमश माली और राकेश तोषनीवाल के बीच चल रहे संपत्ति विवाद में उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 6 अगस्त को उनकी दुकान पर पहले कुछ महिलाएं पहुंचीं, जिन्होंने बादाम शेक और आइसक्रीम खरीदी। इसके कुछ समय बाद रात करीब 8:30 बजे वही महिलाएं दोबारा दुकान पर आईं, और उनके साथ एक युवक और युवती भी मोटरसाइकिल पर पहुंचे।
दिनेश का आरोप है कि ऑर्डर देने के बहाने आए इन लोगों ने उनके और उनके भाई राहुल माली के साथ गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। महिलाओं ने चप्पल निकालकर हमला किया, जबकि अन्य ने धमकी दी कि अगर उन्होंने कोई कार्रवाई की तो उन्हें झूठे एससी/एसटी एक्ट, छेड़छाड़ और बलात्कार के मामलों में फंसाकर जेल भिजवा देंगे।
माली ने कहा कि घटना के बाद इलाके के लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन जाते-जाते आरोपी उन्हें धमकाते हुए यह भी कह गए कि वे दुकान बंद करा देंगे और दोबारा जानलेवा हमला करेंगे। उन्होंने दुकानदारी और जान-माल की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है। इस पूरे मामले में माली ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।