महाराणा प्रताप सर्कल पर वीडियो कोच पर गिरा प्रवेशद्वार ,बस बाईक क्षतिग्रस्त,जाम लगा

X

भीलवाड़ा (हलचल )उदयपुर रोड पर पाँसल चौराहे पर इस्कॉन मंदिर की ओर से लगाए टेंट का स्वागत द्वार गिर गया। हादसे में आजादनगर निवासी गौतम सेन घायल हो गया। घटना रक्षाबंधन के दिन सुबह की है, जब गौतम सेन मिठाई लेने के लिए पांसल चौराहा स्थित दुकान जा रहा था। इसी दौरान गंगापुर की ओर से आ रही ट्रेवल्स बस ने पांसल चौराहा पर लगे टेंट के गेट को टक्कर मार दी। तेज टक्कर से टेंट का स्वागत द्वार सीधे गौतम सेन के ऊपर गिर पड़ा। हादसे में गौतम के सिर, कान, नाक, गर्दन और कंधे पर चोटें आईं। उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महाराणा प्रताप सर्कल पर एक बड़ा प्रवेश द्वार धार्मिक कार्यक्रम को लेकर लगाया गया था शनिवार को रक्षाबंधन के दिन एक वीडियो कोच बस पर यह प्रवेश द्वार आ गिरा गाने मात्रा की बस की गति कम होने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ वरना त्यौहार के मौके पर जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता प्रवेश द्वार के गिरने से बस और सड़क पर खड़ी है बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई इसके बाद वहां जाम लग गया दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।

2 दिन पहले इसी तरह रोडवेज की बस पर यूपी में एक पेड़ गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई थी भीलवाड़ा में भी इस तरह के और भी प्रवेश द्वार लगे हे जो हादसे के कारण बन सकते हे।



Next Story