भीलवाड़ा में शहर से लेकर गांव तक उत्साह से मना भाई-बहन के पवित्र प्रेम और रक्षाबंधन का त्यौहार
भीलवाड़ा हलचल जिले भर में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. भाई-बहन के पवित्र प्रेम और रक्षा के बंधन का प्रतीक यह त्योहार शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया. शहर से लेकर गांव तक के बाजारों में सुबह से ही राखियों, मिठाइयों और उपहारों की दुकानों पर भीड़ देखी गई. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस बार रंग-बिरंगी राखियों और पर्यावरण-अनुकूल राखियों की मांग काफी रही. हिंदू पंचांग के अनुसार, रक्षाबंधन 9 अगस्त को श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाया गया. इस बार भद्रा काल का प्रभाव नहीं होने से पूरे दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहा.
सवाईपुरसवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में शनिवार को राखी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है । रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और बंधन का प्रतीक है
भीलवाड़ा जिला कलक्टर संधू ने मूक-बधिर छात्राओं के साथ मनाया राखी पर्व
भीलवाड़ा। जिला कलक्टर संधू ने रक्षाबंधन के अवसर पर एक विशेष पहल करते हुए मूक-बधिर छात्राओं के साथ राखी का त्योंहार मनाया।
इस दौरान छात्राओं ने कलक्टर साहब की कलाई पर राखी बांधी और उनके दीर्घायु व स्वास्थ्य की कामना की।
कलक्टर ने छात्राओं को मिठाई खिलाकर और उपहार देकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।
इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, स्कूल स्टाफ और छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद रहे। माहौल भावनात्मक और खुशियों से भरा रहा।
सवाईपुर
चिकित्सा कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व
आकोला (रमेश चंद्र डाड)विधानसभा संयोजक अनिल पारीक, शक्ति केंद्र प्रभारी राजकुमार आगाल, रुपेश सेन,निहाल,मोहित कुमार, हेमंत,मनीष आदि भाजपा कार्यकर्ताओं नेबीगोद स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं पुलिस थाने में जाकर अपनी सेवा पर तत्पर सेवारत चिकित्सा कर्मियों एवं पुलिस अधिकारी एवं सिपाहियों के हाथों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर राष्ट्र हित अपना संकल्प दोहराया
चीड़ खेड़ा में भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार आज बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही माहौल में उत्सव की खुशबू घुली हुई थी। बहनों ने सज-धज कर अपने भाइयों की कलाई पर प्यार और विश्वास की डोर राखी बांधी और उनके सुख-समृद्धि की कामना की।
गागलास भाई-बहन के अटूट प्रेम और रक्षा के बंधन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया
गंगापुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन
गंगापुर भाई-बहन के अटूट प्रेम और रक्षा के बंधन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन शनिवार को गंगापुर नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने शुभ मुहूर्त में अपने भाइयों की पूजा-अर्चना की, रक्षा सूत्र (राखी) बांधी, मुंह मीठा करवाया और उनकी दीर्घायु की कामना की। वहीं, भाइयों ने बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया।
गुरलां भाई-बहन के अटूट रिश्तों का पर्व रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का पर्व राखी धूमधाम से मनाया गया*
कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को रक्षाबंधन पर बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरलां में भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार आज बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
गुरलां में रक्षाबंधन पर स्कूल में मनाया गया भाई-बहन का त्योहारः
भीलवाड़ा में भी भाई बहन ने राखी का पर्व मनाया।
गुलाबपुरा: भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन के मौके पर सरकार ने बहनों को दो दिनों तक रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है....वहीं भाई तक पहुंचने के लिए सुबह से ही रोडवेज बस स्टैंडों पर महिलाओ की भारी भीड़ दिखाई दे रही है...हालांकि भीड़ के मद्देनजर रोडवेज प्रबन्धकों ने अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया है ...पर भारी भीड़ के चलते बसों में सीट के लिए लोग बसों के पीछे भागते-नजर आ रहे हैं
