कोशिथल में एवीवीएनएल के कार्यालय का लोकार्पण

X
By - मदन लाल वैष्णव |12 Aug 2025 1:07 PM IST
गुरला (सत्यनारायण सेन)। गुरलां सहाड़ा.क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। यह बात विधायक लादूलाल पितलिया ने विधानसभा क्षेत्र के कोशीथल ग्राम में अजमेर विद्युत वितरण निगम के कार्यालय भवन के लोकार्पण पर कही।
उन्होंने कहा कि नए भवन के बन जाने से बिजली उपभोक्ताओं कोबेहतर सुविधाएं और समय पर सेवाएं मिलेगीञ साथ ही सरकार आमजन की सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत है और ऐसे भवन विकास कार्यों की गति को और तेज करेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, विधानसभा संयोजक रामेश्वरलाल छीपा उपस्थित थे
Next Story
