सुभाष नगर में नगर विकास न्यास ने 64 पुरानी गुमटियों पर चलाया बुलडोजर

X

भीलवाड़ा हलचल। सुभाष नगर की छोटी पुलिया के पास नगर विकास न्यास ने आज फिर से गुमटियों पर कार्रवाई की। नगर विकास व ने पुराने और जर्जर हो चुके 64 कियोस्कों को हटाने की कार्रवाई शुरू की, जो सोमवार दोपहर तक लगातार जारी रही।

जानकारी के अनुसार ये गुमटियां लंबे समय से जर्जर स्थिति में थीं और आसपास के सौंदर्य एवं सुरक्षा के लिए खतरा बन चुकी थीं। विभाग ने कहा कि इन गुमटियों को हटाने का उद्देश्य क्षेत्र की स्वच्छता, सुरक्षा और सौंदर्य बढ़ाना है। कार्रवाई के दौरान पुलिस और न्यास के अधिकारी भी मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से शहर की सड़कों और सार्वजनिक जगहों का स्वरूप बेहतर होगा, और भविष्य में भी जर्जर निर्माण पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Next Story