भीलवाड़ा में स्वतंत्रता दिवस समारोह तैयारी रिहर्सल के दौरान सांप घुसा, मची अफरा तफरी ,सिपाही ने दिखाया साहस

X

भीलवाड़ा (संपत माली) स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान मंगलवार को पुलिस लाइन परेड मैदान में अचानक सांप घुस आया। राष्ट्रगान के वक्त सांप को देखकर एक सिपाही ने सतर्कता दिखाते हुए उसे मंच की ओर बढ़ने से रोक दिया और मौके पर ही मार डाला।

उस समय मंच पर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। अचानक हुई इस घटना से मैदान में मौजूद लोग कुछ देर के लिए सन्न रह गए।

लोगों का कहना है कि ऐसे खुले में होने वाले आयोजनों के दौरान वन विभाग की टीम को भी मौके पर तैनात रहना चाहिए।


Next Story