जोगणिया माता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान ने पदयात्रियों के लिए की आवास , निःशुल्क भोजन तथा चाय की व्यवस्था

बेगू (चित्तौड़गढ़)। श्री रामदेवरा धाम की ओर पैदल यात्रा पर निकलने वाले श्रद्धालु, जो झांसी, शिवपुरी, झालावाड़, बारां, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से प्रस्थान करते हैं, अपनी यात्रा के प्रारंभ में श्री जोगणिया माता के दर्शन हेतु बेगू पहुंचते हैं। इन श्रद्धालुओं में अधिकांश लोग पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित होते हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा और सेवा के उद्देश्य से श्री जोगणिया माता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। संस्थान द्वारा रात्रि विश्राम, ठहरने के लिए आवास एवं निःशुल्क भोजन तथा चाय की व्यवस्था की जा रही है। श्रद्धालुओं को पूरी, सब्जी एवं चाय सहित संपूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
यह सेवा प्रातःकाल आरती के पश्चात सुबह 8 बजे से शुरू होकर रात्रि में मंदिर के पट बंद होने तक, यानी लगभग 10:30 बजे तक निरंतर जारी रहती है। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए भी समुचित आवास की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
अन्नक्षेत्र की संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व डॉ. श्याम बिहारी दिनकर को सौंपा गया है, जो पूर्ण समर्पण और सेवा भावना के साथ इस कार्य का संचालन कर रहे हैं।