भीलवाड़ा में कैंसर इलाज की नई सुविधा, बृजेश बांगड़ हॉस्पिटल में शुरू हुआ अत्याधुनिक कैंसर यूनिट

भीलवाड़ा में कैंसर इलाज की नई सुविधा, बृजेश बांगड़ हॉस्पिटल में शुरू हुआ अत्याधुनिक कैंसर यूनिट
X

भीलवाड़ा (हलचल)। अब भीलवाड़ा में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज अपने ही जिले में संभव हो सकेगा। अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त *बृजेश बांगड़ मेमोरियल हॉस्पिटल* में *कैंसर यूनिट* की शुरुआत की गई है। इस यूनिट का उद्घाटन *श्री बृजेश बांगड़ की पुण्यतिथि* के अवसर पर 14 अगस्‍त को किया जाएगा। इस दिन मरीजों के लिए *नि:शुल्क ओपीडी* सेवा भी उपलब्ध रहेगी।

हॉस्पिटल के कार्यकारी अधिकारी डॉ. मोहित जैथलिया ने जानकारी दी कि अब मरीजों को कैंसर के इलाज के लिए बड़े शहरों के महंगे सेंटरों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नई यूनिट में कैंसर फिजिशियन डॉ. सचिन जैन, कैंसर सर्जन डॉ. जे.एस. शक्तावत तथा रेडियोथेरेपी विशेषज्ञ डॉ. वैभव गगरानी अपनी सेवाएं नियमित रूप से देंगे।

इस कैंसर यूनिट में मरीजों को बायोप्सी, कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी, कैंसर सर्जरी जैसी समस्त चिकित्सकीय सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। साथ ही, हॉस्पिटल में 24 घंटे आयुष्मान भारत, आरजीएचएस और विभिन्न स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के अंतर्गत नि:शुल्क इलाज की सुविधा भी रहेगी। इस यूनिट के शुरू होने से भीलवाड़ा और आस-पास के क्षेत्रों के कैंसर रोगियों के लिए एक बड़ी राहत म‍िलेगी।

Tags

Next Story