खेत पर चोरी की फिर कोशिश, पड़ोसियों ने दो युवको को दबोचा

खेत पर चोरी की फिर कोशिश,  पड़ोसियों  ने दो युवको को दबोचा
X

भीलवाड़ा (हलचल)। पुर थानांतर्गत अरिहंत विहार कॉलोनी में एक ही खेत पर दूसरी बार चोरी करने पहुंचे दो युवकों को पड़ोसियों की सजगता से रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पीड़ित रतन बैरवा ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके खेत से 11 फीट केबल, गैस सिलेंडर व भट्टी चोरी हो गई थी। बीती रात दोबारा बाइक से पहुंचे दो युवकों को पड़ोसी मुकेश और सुनीता ने देखकर अन्य लोगों को बुलाया और पकड़ लिया।

सूचना पर पुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।


Next Story