गीतों व नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया
भीलवाड़ा प्रह्लाद तेली । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को नगर निगम के महाराणा प्रताप सभागार में देशभक्ति रंगों से सराबोर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और लोक संस्कृति से जुड़ी आकर्षक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया।
जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू , एडीएम प्रशासन ओ पी मेहरा , एडीएम सिटी श्रीमती प्रतिभा , सीडीआईओ श्रीमती अरूणा गारू सहित विभिन्न अधिकारीगण
मौजूद रहे।
इस दौरान सभी ने बालक बालिकाओं की प्रस्तुति की सराहना की। इन बालक बालिकाओं ने राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम के भाव का बहुत सुंदर परिचय दिया। अधिकारियों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। ऐसा लगा गीत पर झूमते बच्चों की आंखें मानो राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान देने की लालसा को परिलक्षित कर रही थी।
विद्यार्थियों ने बांधा समा
सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू सहित विभिन्न अधिकारियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुई।कार्यक्रम में राबाउमावि गांधीनगर , मालाव महिला आश्रम उमावि , मगारावि पुलिसलाइन शेमरॉक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से भारतीय संस्कृति दिखाई। कार्यक्रम में एन वि एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल , सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल , रा उ मा वि सुभाषनगर, रा उ मा वि राजेंद्रमार्ग
विद्यालय के नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। समारोह में
मयूर इंटरनेशनल स्कूल बापूनगर , रा बा उ मा वि गुलमंडी, एम पी एस स्कूल आजादनगर , दी माउंटेन एकेडमी ऑफ़ मार्शल आर्ट एवं विट्टी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओ ने
भी प्रस्तुतियाँ दी।