जा रहा हूं जान हमेशा के लिए अगले जन्म में मिलेंगे..... और लगा ली फांसी

X


भीलवाड़ा (पुनीत जैन). प्यार में असफल रहने के बाद एक युवक ने बीती रात को अपने ही मकान में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली, मरने से पहले सोशल मीडिया पर उसने एक संदेश भी वायरल किया है जिसमें लिखा ,जा रहा हूं जान अगले जन्म में फिर मिलेंगे.

प्रताप नगर थाना अंतर्गत टोयोटा शोरूम बिलिया के पीछे और मूलत उत्तर प्रदेश के रहने कानपुर की रहने वाले शिवम कुमार कोरी किसी युवती से प्रेम करता था



लेकिन वह अपने प्रेम में असफल रहने पर कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जिसमें उसने युवती का चेहरा छुपा दिया और उसे पर लिखा जा रहा हूं जान हमेशा के लिए अगले जन्म में मिलेंगे और इसके बाद उसने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आसपास के लोगों को जब पता लगा तो वह शिवम को फंदे से उतार कर महात्मा गांधी अस्पताल ले गए जांच चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया।

शिवम के भाई प्रमोद कुमार ने प्रताप नगर थाने में एक रिपोर्ट दी है जिसमें कार्रवाई की मांग की गई है वहीं शिवम किस 33 से प्रेम करता था इसका भी खुलासा नहीं हो पाया है प्रताप नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है

Next Story