तालाब में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत, एक माह पूर्व छोटे भाई की भी गई थी जान

तालाब में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत, एक माह पूर्व छोटे भाई की भी गई थी जान
X

भीलवाड़ा। आसींद के मालासेरी पंचायत के बटेडा गांव में गुरुवार को एक हृदयविदारक घटना में 26 वर्षीय अशोक कुमार भील की तालाब में डूबने से मौत हो गई। अशोक गांव के पास स्थित तालाब के समीप अपने पशुओं को चरा रहा था, इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा।

स्थानीय ग्रामीणों ने जब शव को तालाब में तैरता देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची आसींद थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए आसींद अस्पताल की मॉर्च्युरी भिजवाया। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

गौरतलब है कि करीब एक माह पूर्व जुलाई में इसी तालाब में अशोक के छोटे भाई मुकेश भील (16) की भी डूबने से मौत हो गई थी। एक ही परिवार के दो बेटों की इस दर्दनाक मौत से गांव में शोक का माहौल है।

अशोक के परिवार में अब माता-पिता के साथ दो छोटे बच्चे रह गए हैं—चार वर्षीय मनीष कुमार और एक वर्षीय गुंजन। मृतक के पिता भंवरलाल भील किसान हैं, जबकि मां लाडू देवी गृहिणी हैं। परिवार में कुल चार भाई और एक बहन हैं, जिनमें अब दो बेटों की असमय मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

Tags

Next Story