युवती ने फांसी लगाकर जान दी, जबकि सड़क हादसे में घायल अधेड़ ने तोड़ा दम

युवती ने फांसी लगाकर जान दी, जबकि सड़क हादसे में घायल अधेड़ ने तोड़ा दम
X

भीलवाड़ा( हलचल) जिले में हाल ही में दो दुखद घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें एक युवती ने आत्महत्या कर ली और एक सड़क हादसे में घायल अधेड़ व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

पहली घटना में, मांडल थाना क्षेत्र के अजमेर रोड पर स्थित अंसल कॉलोनी में रहने वाली 28 वर्षीय अंशु चौधरी ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह किसी बात को लेकर परेशान थीं। उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच कर रही है।

दूसरी घटना में, मांडल थाना क्षेत्र के ही हरिपुरा चौराहे के निवासी 52 वर्षीय कन्हैयालाल माली की एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। कुछ दिन पहले हुए इस हादसे के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Next Story