भीलवाड़ा जिले में धूमधाम से मना जन्माष्टमी पर्व ,: घर-घर गूंजा ‘जय कन्हैया लाल की’ भक्ति और उल्लास, मंदिरों और घरों में सजी झांकियां

घर-घर गूंजा ‘जय कन्हैया लाल की’ भक्ति और उल्लास, मंदिरों और घरों में सजी झांकियां
X



भीलवाड़ा (हलचल)।

शनिवार को जिलेभर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। घर-घर में कन्हाई का जन्मोत्सव मनाया गया और हर कोई एक-दूसरे को बधाइयाँ देता नज़र आया।

घर-घर सजा जन्मोत्सव

सुबह से ही घर-घर में उल्लास का माहौल रहा। ठाकुरजी को नई-नई पोशाक पहनाई गई और सुंदर श्रृंगार किया गया। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

शहर से लेकर देहात तक घरों के मंदिरों को फूलों, झालरों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक सभी ने ठाकुरजी का व्रत रखा और भगवान की भक्ति में लीन रहे।

बाजारों में रही रौनक

शनिवार को बाजारों में जन्माष्टमी का उत्साह छाया रहा। ठाकुरजी की पोशाकें, पूजन सामग्री और सजावट के सामान की खरीदारी दिनभर होती रही। मिठाइयों और व्रत के लिए विशेष पकवानों की दुकानों पर भी भीड़ रही।

मंदिरों में झांकियां और रोशनी

जिले के कोटड़ी चारभुजा जी को मंदिर में विद्युत और गुब्बारों से सजाया गया। आकर्षक झांकियों ने भक्तों को अपनी ओर खींचा। दिनभर मंदिरों में पूजन-अर्चना और भजन-कीर्तन का सिलसिला चलता रहा।रात को आरती के बाद प्रसाद वितरित किया

मध्यरात्रि में गूंजा जयघोष

रात 12 बजते ही वातावरण “जय कन्हैया लाल की” के जयघोष से गूंज उठा। घरों और मंदिरों में घंटे-घड़ियाल की ध्वनि से वातावरण भक्ति से सराबोर हो गया।

श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से ठाकुरजी का अभिषेक किया और प्रसाद वितरित किया गया।

भक्ति में डूबा शहर

देररात तक जन्मोत्सव की धूम रही। मोबाइल और सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाओं का सिलसिला चलता रहा।

भक्तों ने व्रत रखकर स्वयं को धन्य माना और ठाकुरजी से सभी के कल्याण की प्रार्थना की।


कृष्ण जन्माष्टमी पर अमरनाथ दर्शन व लव जिहाद की झांकी, योगी का भाषण बना आकर्षण

मांडल सोनिया .कस्बे में इस बार कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिली। मंदिरों और मोहल्लों में आकर्षक झांकियां सजाई गईं, जिनमें अमरनाथ दर्शन और लव जिहाद की झांकी विशेष चर्चा का विषय रहीं। साथ ही योगी का भाषण प्रस्तुत करने वाली झांकी ने श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित किया।




कस्बे के प्रतापनगर , ब्यावर रोड स्थित पथवारी, मूंदड़ा मोहल्ला, मालियों का मंदिर, बड़ा मंदिर, खाटू श्याम मंदिर और रघुनाथ मंदिर सहित कस्बे के विभिन्न हिस्सों में रंग-बिरंगी झांकियां सजाई गईं।श्रद्धालु और कस्बेवासी देर रात तक झांकियां देखकर आनंद उठाते रहे। पूरे कस्बे में धार्मिक उल्लास और भक्तिमय वातावरण का माहौल बना रहा।


भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की . . . भजनो एवं कृष्ण भक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रमो के साथ गाव के सभी मन्दिरो को दुल्हन से भी बढचढकर सजाया गया वही इस बार छोटे-छोटे बच्चों ने अपने घरों के बाहर भगवान कृष्ण की आकर्षक झांकियां सजाई । लोगों में अपार उत्साह देखने को मिला जहां न केवल बच्चे बल्कि उनके साथ साथ बडे बुढे सभी ने समूचे गांव के मंदिरों एवं जगह-जगह बनी आकर्षक झांकियो को देखने के लिए उमड़ पड़े । देर रात तक गांव के मंदिरों में भजन कीर्तन हुए जहां " राधिका गोरी से, बिरज की छोरी से " जैसे भजन एवं महिलाओं ने गीत के माध्यम से भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया ओर झांकियों के दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया



वहीं रात्रि 12 बजे बाद भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव सभी मंदिरों में मनाने के बाद आरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया । स्मरण रहे इस दिन अधिकांश घरों में खीर पुड़ी और मालपुए बनाए जाते हैं ओर ग्रामीणों ने रात 12 बजे भगवान के भोग लगाकर प्रसाद के रूप में भोजन को ग्रहण किया ।

हमीरगढ़(राजाराम वैष्णव)* नगरपालिकामें आज भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्ठमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र के लोग सुख समृद्धि को कामना को लेकर व्रत रखकर सुबह से मन्दिर में दर्शनों के लिए पहुँच रहे है भगवान के जन्म को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है।


नगरपालिका के सदर बाजार स्थित द्वारकाधीश मन्दिर, नृसिंह मन्दिर, बड़ा मन्दिर, रघुनाथ मंदिर होली का चौक,तलाब की पाल स्थित रघुनाथ द्वारा, काशी विश्वनाथ मन्दिर, मंगरोप रोड स्थित चारभुजानाथ मंदिर पर विशेष श्रंगार कर झांकियां सजाई गई व छप्पन भोग लगाया गया। नगरपालिका के विभिन्न मन्दिरो पर आकर्षक रोशनी की गई साथी छोटे बच्चों को खान का रूप देखकर सभी लोग आनंदित हो रहे हैं। भूतेश्वर महादेव मन्दिर में सजावट के साथ में गुलाब के फूलों की झांकी सजाई गई व महा आरती की गई। श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर रात 12 बजे मन्दिरो ओर झांकियों की पूजा आरती होगी। प्रसाद वितरण किया ।

भक्तिमय माहौल का रहेगा संगम

शक्करगढ़ @ सांवरिया सालवी

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शक्करगढ़ में रविवार की शाम आस्था और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिलेगा। माहेश्वरी भवन शक्करगढ़ में “एक शाम खाटू श्याम के नाम” भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

इस आयोजन को विशेष बनाने में राजीविका परिवार और ग्रामवासियों का सहयोग प्रमुख रहा है। ग्राम स्तर पर मिलकर की गई तैयारियों ने इसे एक जन-उत्सव का रूप दे दिया है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि पूरे गांव ने उत्साहपूर्वक इसमें योगदान दिया है ताकि श्रद्धालु भक्तिमय वातावरण का अनुभव कर सकें।इस भजन संध्या में भजन कलाकार अंजनी गोतम, ज्योति गोतम, रुद्रा पारीक और महेश खंडेलवाल अपनी स्वर लहरियों से बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति देंगे। उनके मधुर भजनों से पूरा वातावरण भक्ति रस में सराबोर हो जाएगा।आयोजन समिति से जुड़ी राजीविका क्लस्टर मेनेजर शिला रॉय ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत, पुष्प एवं इत्र वर्षा, साथ ही छप्पन भोग की विशेष व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं के लिए यह आयोजन एक दिव्य अनुभव लेकर आएगा।

श्री निंबार्क सेवा समिति के तत्वाधान में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निंबार्क आश्रम पर महंत के सानिध्य में श्री कृष्ण बनो प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ दो वर्गों में संपन्न हुई। जिसमे बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।



कनिष्ठ वर्ग में 1 से 6 वर्ष के बीच के बच्चों में प्रथम वाणी विजयवर्गी द्वितीय माधव काबरा तृतीय आरोई ईनानी रही। वरिष्ठ वर्ग में 7 से 12 वर्ष में प्रथम सिद्धार्थ काबरा द्वितीय ऋतू कंवर तृतीय रोहन ईनानी रहे। निर्णायक के रूप में लीला राठी व शशि अजमेरा उपस्थित रहे। महंत ने कहा की बच्चे कृष्ण राधा के रूप मे बहुत ही मनमोहक लग रहे है

गुलाबपुरा रोडवेज बस स्टैंड पर कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य उत्सव

गुलाबपुरा रोडवेज बस स्टैंड पर कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगरवासियों के लिए रंगारंग और भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम



की शुरुआत दहीहंडी फोड़ प्रतियोगिता से हुई, जिसमें बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके साथ ही जगन्नाथ जी और तिरुपति बालाजी की झांकियां प्रदर्शित की गईं, जिन्होंने धार्मिक भावनाओं को और प्रगाढ़ कर दिया।

कार्यक्रम में कानपुर की विश्व प्रसिद्ध तिलकधारी झांकी और पंजाब के दिलेर खालसा खड़ा ग्रुप के शानदार प्रदर्शन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके अलावा, विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।मौके पर बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे और उन्होंने कृष्ण जन्माष्टमी का उत्साहपूर्वक और हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया।इस भव्य आयोजन ने नगर में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों और युवाओं में उत्साह और प्रेरणा भी भरी।

भीलवाड़ा | वीर हनुमान मंदिर हनुमान कॉलोनी भीलवाड़ा मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। एवं महा आरती में बहुत से भक्तजन उपस्थित रहे एवं भगवान का आशीर्वाद लिया एवं भक्तजनों द्वारा हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारे लगे ।





Next Story