चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा व कोयला भट्टियों से गांव में तनाव, ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की

भीलवाड़ा। जिले की आसींद तहसील की ग्राम पंचायत मोड़ का निंबाहेड़ा के ब्रह्मपुरी गांव में चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा और कोयला भट्टियों के संचालन को लेकर गांव में भारी रोष है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जाकिर हुसैन पुत्र हनीफ, निवासी मोड़ का निंबाहेड़ा, द्वारा गांव की चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा कर करीब 20 से 25 कोयला भट्टियां लगा ली गई हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त व्यक्ति न केवल चारागाह भूमि से अवैध रूप से मिट्टी का दोहन कर रहा है, बल्कि गांव के धार्मिक स्थल भैरू जी व बालाजी के स्थान पर भी तारबंदी कर कब्जा कर लिया गया है। ग्रामीणों द्वारा जब दर्शन के लिए प्रयास किया जाता है, तो उन्हें गाली-गलौच कर डराया-धमकाया जाता है।
ग्रामीणों के अनुसार, जाकिर हुसैन खुद को मुसलमान होने का रौब दिखाते हुए तांत्रिक विद्या से बर्बाद करने की धमकी देता है और आम शांति भंग करने पर तुला हुआ है। साथ ही गांव के मवेशियों को भी चारागाह पर चरने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति उसकी शिकायत करता है, तो वह उसे झूठे मुकदमों में फंसाने या जान से मरवाने की धमकी देता है।
इसके अतिरिक्त, ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि धर्मीनाडी से अवैध रूप से मोटर लगाकर पानी चुराकर ले जाया जा रहा है, जिससे न केवल जल स्रोतों पर दबाव बढ़ रहा है, बल्कि यह कार्य भी पूर्णतः अवैध है।
ग्रामीणों का कहना है कि इससे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और कभी भी शांति भंग हो सकती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से अवैध कोयला भट्टियों को हटवाया जाए, चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए, अवैध मिट्टी दोहन व जल चोरी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
