रोडवेज बस और कार में भिड़ंत, कोई हताहत नहीं, लगा जाम
X
By - मदन लाल वैष्णव |19 Aug 2025 7:26 PM IST
भीलवाड़ा । मांडल थानान्तर्गत नेशनल हाईवे 48 पर भदाली खेड़ा पुलिया पर आज सुबह एक कार और रोडवेज बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। कार सवार खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए निकले थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और कुछ समय के लिए जाम लग गया। कार में मध्य प्रदेश निवासी 5 युवक सवार थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। थाना प्रभारी विक्रम सेवावत ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू किया। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई चौटिल नहीं हुआ है।
Next Story
