मांडलगढ़ ,बहू के बलात्कार के आरोप से आहत ससुर ने जहर खा दी जान

मांडलगढ़ ,बहू के बलात्कार के आरोप से आहत ससुर ने जहर खा दी जान
X

भीलवाड़ा संपत माली मांडलगढ़ थाने के गोपालपुर गांव में रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति ने अपनी ही पुत्रवधू और उसके पीहर पक्ष के लोगों द्वारा बलात्कार का झूठा आरोप लगाने से आहत होकर जहर खाकर जान दे दी।

मृतक के भांजे ने यहां बताया कि उसके मामा उनकी बहू और उसके परिजनों द्वारा बलात्कार का आरोप लगाना और मामला दर्ज करने से आहत होकर कल रात में जहर खा लिया उसे उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

मांडलगढ़ थाने के पुलिस कर्मी राम सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बहू सहित उसके पीहर पक्ष के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी । पुलिस नेे मामला दर्ज कर जांच शुरू की वहीं आज मृतक के शव का परीक्षण करा परिजनों को सौंप दिया।

Next Story