भीलवाड़ा में सुबह बरस जमकर बदरा सड़कों पर पसारा पानी, घरों में दाल बाटी की महक

X

भीलवाड़ा (हलचल)। जिले में पिछले दो दिन से मौसम के मिजाज बदले हुए हैं। शुक्रवार रात से शुरू हुई बूंदाबांदी ने शनिवार सुबह तेज बारिश का रूप ले लिया। आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं और सड़कों पर पानी बहने लगा है। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। जिला कलेक्टर पहले ही सरकारी और निजी स्कूलों में शनिवार को अवकाश की घोषणा कर चुके थे।

शनिवार की सुबह से कभी रुक-रुककर तो कभी तेज बारिश का दौर बना रहा। बारिश के चलते बाजार और सड़कें सूनी नजर आईं, वहीं अवकाश का दिन होने से घरों में दाल-बाटी और मक्की की रोटी की खुशबू माहौल को महका रही है। दूसरी ओर, शहर के बाजारों में चटपटे आइटम की दुकानों पर भीड़ उमड़ गई।

Next Story