शराब गोदाम लाई गई कैन फूटने से गड्ढे में भरी बीयर, गौमाता का पीता देखकर गौभक्तों का फुटा गुस्सा, किया प्रदर्शन

शराब गोदाम लाई गई कैन फूटने से गड्ढे में भरी बीयर, गौमाता का पीता देखकर गौभक्तों का फुटा गुस्सा, किया प्रदर्शन
X

भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। रीको एरिया स्थित सरकारी शराब गोदाम पर सप्लाई के लिए लाई गई बीयर की कई कैन फूटने से बहकर गड्ढे में जमा हुई बीयर को गौमाता को पीता देखकर गैाभक्तों का गुस्सा फूट पड़ा। गौभक्तों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर शराब गोदाम पर प्रदर्शन किया। बाद में अधिकारियों की समझाइश से मामला शांत हो गया।

बजरंगदल गौरक्षा प्रमुख रामबाबु ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि गौमाता और नंदी गड्ढे में भरी शराब पी रहे हैं। सूचना पर वास्तविकता जानने गौभक्त मौके पर पहुंचे। रीको थर्ड फेज स्थित सरकारी शराब गोदाम के वहां पहुंचे, जहां देखा कि शराब की छोटी कैनों को नष्ट कर रखा था। जहां से यह शराब बहकर पास ही गड्ढे में जमा हो गया। इस गड्ढे में जमा शराब को गौमाता और नंदी पानी जानकर पी रहे थे। रामबाबु ने कहा कि यह शर्मनाक है। इसका सभी हिंदू संगठन विरोध करते हैं। प्रशासन की लापरवाही से ऐसे अनैतिक काम हो रहे हैं। इसका गौभक्तों ने विरोध प्रदर्शन किया। गौभक्तों ने प्रशासन से इस तरह के अनैतिक कामों पर कार्रवाई की मांग की। उधर, प्रदर्शन को देखते हुये प्रताप नगर पुलिस के साथ ही आबकारी विभाग से अधिकारी मौके पर पहुंचे और गौभक्तों से समझाइश कर उक्त गड्ढे में मिट्टी डलवाई। इसके बाद ही गौभक्तों का गुस्सा शांत हो पाया। उधर, आबकारी विभाग का कहना है कि सप्लाई के लिए लाई गई कैने फूटने से बीयर बह गई थी। यह कार्य किसी ने जानबुझ कर नहीं किया।

Next Story