चंद्रशेखर आजाद नगर से ईको कार चुरा ले गये चोर

X
By - bhilwara halchal |27 Aug 2025 5:18 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। चंद्रशेखर आजाद नगर से चोर रात्रि के समय ईको कार चुरा ले गये। वाहनस्वामी ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी है।
चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी रामप्रसाद पुत्र नंदराम शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त की रात उन्होंने अपनी ईको कार घर के बाहर खड़ी कर लॉक की थी। इसके बाद वह अपने घर में जाकर सो गये। सुबह छह बजे जब वह नींद से उठकर बाहर आये तो ईको कार वहां नहीं मिली। इसके बाद कार की काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। कार चोरी की रिपोर्ट प्रताप नगर थाने में दर्ज करवाई है। इस मामले की जांच दीवान जगराम कर रहे हैं।
Next Story
