भीलवाड़ा में सड़कें बनी दरिया, चली नाव
X
By - मदन लाल वैष्णव |29 Aug 2025 2:10 PM IST
भीलवाड़ा। शुक्रवार सुबह अचानक हुई तेज बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। बारिश इतनी तेज थी कि शहर के कई इलाकों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया। इससे न सिर्फ लोगों की आवाजाही में दिक्कत आई, बल्कि कई वाहन भी पानी में डूब गए।
बड़ा मंदिर, बहाला, गुलमंडी, बस स्टैंड, हरी सेवा धर्मशाला और शास्त्री नगर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में पानी भराव की स्थिति बनी रही। जलजमाव के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक जाम भी लग गया, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति इतनी खराब हो गई कि श्री गेस्ट हाउस चौराहे पर कुछ लोग नाव लेकर सड़कों पर उतर आए। वहीं, स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया है।
Next Story
