धूल खेड़ा ब्रिज से गिरा युवक हाथ पर लिखा है HBS और गोपाल

X


भीलवाड़ा( देवा माली )धूल खेड़ा ब्रिज से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धूल खेड़ा ब्रिज से रविवार शाम एक युवक धमाके के साथ नीचे आ गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया युवक के हाथ पर HBS और गोपाल लिखा हुआ बताया गया है उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Next Story