सुभाष नगर में ईद मिलादुन्नबी का जलसा संपन्न, भाईचारा कमेटी ने खीर वितरित की

भीलवाड़ा (हलचल)। पूरे विश्व में शांति और भाईचारा का संदेश देने वाले इस्लाम धर्म के आखरी पैगंबर हजरत मोहम्मद की 1500 सालाना जयंती यौमे विलादत ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सुभाष नगर उस्मानिया मस्जिद कमेटी एवं हुसैनी यंग कमेटी की जानिब से शुक्रवार को प्रातः 8 बजे मस्जिद चौक से अज़ीमुशान जुलूस निकाला गया ।
जुलूस की अग्रिम पंथी में बग्गी से मस्जिद के इमाम अब्बू जफर सिद्दीकी की सवारी निकाली गई, जुलूस में मजहबी नारों के साथ बालक बालिकाएं तख्तियां लेकर चल रही थी जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया और मुस्लिम परिवारों ने प्रसाद तबर्रुक वितरित किया , जुलूस सुभाष नगर के विभिन्न मोहल्लों से होता हुआ पुनः मस्जिद चौक आकर समाप्त हुआ जहां भाईचारा कमेटी ने सभी धर्मावलंबियों को खीर वितरित की ।
इस मौके पर उस्मानिया कमेटी के संस्थापक सदर शहजाद खान एवं मौजूदा सदर इकबाल खान पठान सेक्रेटरी अब्दुल लतीफ शेख, खजांची सलामुद्दीन पठान सहित भाईचारा कमेटी के सदर नाहर खां कायमखानी, नायब सदर फूल मोहम्मद खां, खजांची फखरुद्दीन शेख, फौजदार खां , यासीन खां कायमखानी,बाबू भाई मंसूरी, सलीम मोहम्मद और हुसैनी यंग कमेटी के सदर शाहरुख पठान, उस्मान पठान, शाहिद खान, सद्दीक खान, उस्मान मंसूरी, साजिद अंसारी, राजू अंसारी, साहिल पठान व अयूब खान आदि कई गणमान्य व्यक्ति जुलूस में शामिल थे ।
