भोपालगढ़ में युवक बहा, ग्रामीणों ने बचाई जान

X
भोपालगढ़ गांव में तेज बारिश के बाद एक युवक बहा, मौके पर मौजूद लोगों ने बचाई जान
By - मदन लाल वैष्णव |6 Sept 2025 12:41 PM IST
भीलवाड़ा । जिले के भोपालगढ़ गांव में शुक्रवार को एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। गनीमत रही कि आसपास मौजूद ग्रामीणों की सजगता से उसकी जान बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विष्णु लाल कीर नामक युवक किसी कारणवश पानी में फिसल गया और बहने लगा। यह देख पास ही मौजूद रफीक बिसायती, शेर मोहम्मद, जफर मीर तथा अन्य ग्रामीण तुरंत हरकत में आए। उन्होंने मिलकर युवक को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
Tags
Next Story
