पुर का राजसरोवर लबालब, लोगों में खुशी

X
By - मदन लाल वैष्णव |6 Sept 2025 5:49 PM IST
भीलवाड़ा। उपनगर पुर में रात को अच्छी बारिश होने से पुर का राजसरोवर बड़ा तालाब में 33 वर्षों में पहली बार 9 फीट की क्षमता वाले तालाब में 8 फीट तक पानी आने से तालाब लबालब भर गया जिससे पुरवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी तथा किसानों के चेहरे खिल गए। सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तालाब की आव पर रेत के कट्टे डालकर पानी को बंद किया गया और रपट की सफाई करवाई गई। वहीं भारी बारिश के चलते घरों में पानी घुस गया जिससे लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं पुर के निकट स्थित बलिया खेड़ा गांव में नानूबाई पत्नी रामेश्वर शर्मा जो अपने बाडे में गई थी जहां अचानक आव के पानी का जलस्तर बढ़ने से वह बह गई जिसे रस्सी फेंक कर निकाला गया तथा भारी बारिश के कारण किसानों की करीब 150-200 बीघा की फसलो को नुकसान हुआ है।
Next Story
