बांदोला तालाब में गला लगने से हड़कंप, पानी रोकने का प्रयास शुरू
X
By - भारत हलचल |7 Sept 2025 10:36 AM IST
बागोर (कैलाश शर्मा)।
धर्म तालाब के निकट स्थित बांदोला तालाब में रविवार सुबह अचानक गला लग जाने से पानी का रिसाव शुरू हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पटवारी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी को रोकने के लिए प्रयास शुरू किए।
ग्रामीणों ने बताया कि गला लगने से तालाब का जलस्तर तेजी से कम हो रहा है। प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई है और मौके पर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
Next Story
