पैर फिसलने से नाडी में गिरे चरवाहे की मौत

पैर फिसलने से नाडी में गिरे चरवाहे की मौत
X

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले के आसींद थाना क्षेत्र में एक चरवाहे की नाडी में गिरकर डूबने से मौत हो गई।

आसींद थाने के सहायक उप निरीक्षक मुरलीधर ने बताया कि बलाईयो का बाडिया, कटार निवासी राजूराम 50 पुत्र डूंगाराम बलाई शनिवार को बकरियां चराने गया था, जो देर शाम पैर फिसलने से नाडी में जा गिरा। डूबने से उसकी मौत हो गई । शव का रविवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। हादसे के कारणो की पुलिस जांच कर रही है।

Next Story