बजरी के अवैध खनन पर कार्रवाई- पुलिस ने दो जेसीबी व तीन ट्रैक्टर किये जब्त

X
By - bhilwara halchal |9 Sept 2025 2:33 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की मांडल थाना पुलिस ने बजरी के अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुये दो जेसीबी व तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है।
मांडल थाना प्रभारी विक्रम सेवावत ने बताया कि बीती रात नाइट ड्यूटी अधिकारी एएसआई नंदराम और पुलिस टीम कोठारी नदी के पास पहुंचे। जहां दो जेसीबी नदी से बजरी का अवैध खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी जा रही थी। पुलिस ने मौके से दो जेसीबी को जब्त कर लिया, जबकि जेसीबी चालक मौके से भाग गये। वहीं तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को लेकर चालक भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो चालक ट्रैक्टर-ट्रॉलियां छोडक़र भाग गये। पुलिस ने तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को भी जब्त कर प्रकरण दर्ज कर लिया।
Next Story
