कोठारी नदी पुलिया पर जाल डालकर मछलियां पकड़ती महिलाएं,बन रही हे राह में रोडा

X




बागोर। गंगापुर मार्ग पर कोठारी नदी की पुलिया इन दिनों अनोखे नज़ारे की गवाह बन रही है। यहां सुबह-शाम महिलाएं और पुरुष जाल डालकर मछलियां पकड़ने में जुट जाते हैं। नदी किनारे और पुलिया पर भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि राहगीर और वाहन चालकों को निकलने में परेशानी हो रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से लगातार लोग यहां मछलियां पकड़ने पहुंच रहे हैं। इसमें एक-दो नहीं बल्कि कई महिलाएं भी शामिल हैं। यह दृश्य देखने वालों को हैरान कर देता है।

यातायात पर असर

नदी की पुलिया संकरी होने के कारण जब लोग यहां जाल डालने के लिए खड़े हो जाते हैं, तो वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो जाती है। कई बार लंबा जाम भी लग जाता है।


स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन अब तक प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई रोक-टोक नहीं की गई है। राहगीरों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Next Story