गुटका थूंकने को लेकर युवकों में विवाद, जुटी भीड़, गरमाया माहौल

गुटका थूंकने को लेकर युवकों में विवाद, जुटी भीड़, गरमाया माहौल
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के तेजाजी चौक क्षेत्र में गुरुवार देर शाम गुटका थूंकने की बात को लेकर दो समुदायों के कुछ युवक आपस में उलझ गये। एक युवक पर दूसरे युवक ने चॉबी से हमला भी किया, जिससे वह चोटिल हो गया। घटना के बाद वहां भीड़ जुट गई।




भीमगंज पुलिस के अनुसार, गुरुवार देर शाम तेजाजी के चौक क्षेत्र में दो समुदायों के कुछ युवकों के बीच कहासुनी हो गई। इसके चलते समुदाय विशेष के युवक ने दूसरे युवक पर चॉबी से हमला कर दिया, जिससे वह चोटिल हो गया। झगड़े की खबर सुनकर वहां लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस दोनों युवकों को थाने ले आई। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह का कहना है कि युवकों के बीच गुटका थूंकने की बात को लेकर यह झगड़ा होने की बात सामने आई है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।

Next Story