खजूरी में चोरों की धमाल, एक ही रात में तीन घरों पर बोला धावा, दहशत में ग्रामीण
भीलवाड़ा जिले के शक्करगढ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में चोरों का आतंक
खजूरी दाधीच। शक्करगढ़ थाने के खजूरी गांव में बीती रात चोरों ने धमाल मचाते हुये तीन मकानों पर धावा बोला । चोर एक ही घर से चांदी के जेवर चुराने में सफल रहे, जबकि 2 मकानों में सामान बिखेर दिया। इन वारदातों को चोरों ने मकानों की खिड़कियां तोडक़र अंजाम दिया। ग्रामीण, इस वारदात के बाद से दहशत में हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने बीती रात अशोक रैगर, काली देवी माली और देवी लाल मीणा के घरों पर धावा बोला। एक के बाद एक तीनों मकानों में खिड़कियां तोडक़र चोर अंदर घुसे। अशोक के घर से चोर चांदी की कनगती ले गये, जबकि बाकी 2 घरों में चोरों ने तलाशी ली, लेकिन वहां से कोई सामान चोरी होने की बात सामने नहीं आई। बताया गया है कि कालीदेवी का मकाना सूना था। चोरों ने इन घरों में रखा सामान बिखेर दिया। शनिवार सुबह जाग होने पर ग्रामीणों ने जब अपने घरों में बिखरा सामान और टूटी खिड़कियां देखी तो वे स्तब्ध रह गये। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदातस्थलों का जायजा लेते हुये रिपोर्ट प्राप्त की। ग्रामीणों का कहना है कि बढ़ती वारदातों से ग्रामीण सहमे हुये हैं।
