बालाजी मंद‍िर में नन्हें थैलेसीमिया लाडलों को समर्पित रक्तदान शिविर

X

भीलवाड़ा । पेच के बालाजी मंदिर परिसर में आज पीड़ित मानवता की सेवा को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विशेष रूप से थैलेसीमिया से पीड़ित नन्हें लाडलों की सहायता हेतु समर्पित है।

इस अवसर पर पंडित आशुतोष शर्मा ने जानकारी दी कि शिविर का आयोजन मंदिर प्रांगण में सुबह से शुरू हुआ और यह सायं पांच बजे तक चलेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस पुण्य कार्य में भाग लें और जरूरतमंद बच्चों के जीवन को संबल प्रदान करें।

विक्रम दाधीच ने बताया की शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों की देखरेख में स्वैच्छिक रक्तदाताओं का रजिस्ट्रेशन कर रक्त संग्रह किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना और जरूरतमंद थैलेसीमिया पीड़ितों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है।

मंदिर समिति और स्थानीय सामाजिक संगठनों के सहयोग से आयोजित इस शिविर में उत्साहपूर्वक भागीदारी देखने को मिल रही है।

Tags

Next Story