पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा-हाथ में काटे धागे बंटन चेकिंग कर दिया प्रवेश

भीलवाड़ा ।राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा जिले के 35 केन्द्रों पर दूसरे दिन दो पारियों में हो रही । सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है।सेंटर पर कैंडिडेट्स के हाथ में बंधा धागा भी हटवाया गया। वहीं फुल आस्तीन की शर्ट पहनकर आए कैंडिडेट्स की शर्ट खुलवाई गई। परीक्षा में नियमानुसार निर्धारित समय तक ही चेकिंग कर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया।
पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई। दूसरी पारी की दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी। जिले में बनाए गए सभी 25 परीक्षा केन्द्रों पर डीएसपी या सीआई स्तर के अधिकारी मौजूद रहे जो परीक्षा केन्द्र पर मॉनिटरिंग करत रहे हे। सभी केन्द्रों पर नजर रखी जा रही है।दोनों पारियों के लिए 8400- 8400 टोटल 16800 स्टूडेंट रजिस्टर्ड है। इससे पहले शनिवार को दोपहर 3से 5 बजे तक एक शिफ्ट में टेक्निकल कर्मचारी, दूरसंचार पदों के लिए कॉन्स्टेबल और खेल कोटे से स्टूडेंट्स एग्जाम देने पहुंचे थे।
साथ ही सभी केंन्द्र पर बनाए गए स्ट्रांग रूम की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर रेंक के अधिकारी संभाल रहे। इसके अलावा एएसआई व हैड कांस्टेबल मय पर्याप्त पुलिस जाप्ते के सभी केन्द्रों पर तैनात है। परीक्षा केन्द्र के द्वार पर परीक्षार्थी की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही।
क्राउड कंट्रोल के लिए रोडवेज बस स्टैंड रेलवे स्टेशन और पब्लिक प्लेस पर पुलिस के एक्स्ट्रा जवान लगाए गए हैं। स्मूथ लेवल पर सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स किए गए हैं और प्रॉपर वे में एग्जाम करवाया गया है। एग्जाम में गड़बड़ी ना हो, इसके लिए चप्पे- चप्पे पर स्क्रीनिंग की गई।
सिक्योरिटी की अगली स्टेज में अभय कमांड से शहर के सभी 25 सेंटर पर नजर रखी जा रही है । सेंटर्स के साथ-साथ यहां आने जाने वाली हर रोड और क्राउड एरिया बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और पब्लिक प्लेस की एसपी द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
