कमलेश सुथार हत्याकांड-: पुलिस जमीनीस्तर पर जांच करें, जांगिड़ समाज ने की मांग

X

भीलवाड़ा बीएचएन। अखिल भारतीय जजांगिड़ ब्राह्मण महासभा ने आजाद नगर के कमलेश सुथार की गला काटकर हत्या करने के मामले में जमीनीस्तर पर जांच करने की मांग की है। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर को सोमवार को ज्ञापन दिया गया।

जिलाध्यक्ष महावीर सुथार ने कहा कि कमलेश हत्याकांड में परिजन द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में धारायें लगने के बावजूद भी पुलिस मामले की जमीनीस्तर पर जांच नहीं कर रही है। ऐसा समाज को संदेह है। ऐसे में पुलिस इस मामले की जमीनीस्तर पर जांच करें। सुथार ने कहा कि जब आरोपित रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर वाहन में बैठकर कमलेश को धमकी दे रहा था, उस समय कार में और लोग भी मौजूद थे, उनकी भी जांच की जाये। समाज ने आरोपित को कठोर सजा दिलाने के लिए फास्टट्रैक कोर्ट में मामला चलाने की भी मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।

Next Story