महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषण को समर्पित ‘‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’’ अभियान का भीलवाड़ा में हुआ शुभारंभ

महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषण को समर्पित ‘‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’’ अभियान का भीलवाड़ा में हुआ शुभारंभ
X

भीलवाड़ा। भारत सरकार के निर्देशानुसार महिलाओं के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बुधवार को जिले में ‘‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’’ अभियान का शुभारंभ जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में जिला मुख्यालय पर हुआ।

जिला स्तर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम सभागार (टाउन हॉल) एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर, चंद्रशेखर आजाद नगर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इन शिविरों में बड़ी संख्या में आमजन, विशेषकर महिलाओं ने भाग लेकर राज्य सरकार की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार सेवाओं का लाभ प्राप्त किया।

अभियान का राष्ट्रीय शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार, मध्यप्रदेश से किया। इस अवसर पर भीलवाड़ा नगर निगम सभागार में वेबकास्ट कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सांसद श्री दामोदर अग्रवाल, शहर विधायक श्री अशोक कोठारी, महापौर श्री राकेश पाठक सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में देशभर की माताओं और बहनों से अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य शिविरों में पहुँचकर जांच व उपचार सेवाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने आयुष्मान भारत कार्ड को “रक्षा कवच” बताते हुए जरूरतमंदों को इसका लाभ उठाने की प्रेरणा दी और महिलाओं से सिकल सेल एनीमिया की जांच अवश्य कराने को कहा।

कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर, चंद्रशेखर आजाद नगर में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन फीता काटकर शहर विधायक अशोक कोठारी ने किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में उपलब्ध चिकित्सीय सेवाओं का जायजा लिया और आमजन को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुँचकर राज्य सरकार की निशुल्क जांच व उपचार सेवाओं का लाभ उठाने की अपील भी की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि कन्हैया लाल स्वर्णकार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण झरवाल, प्रभारी जिला औषधि भंडार डॉ. अशोक खटवानी, डीटीओ डा. प्रदीप कटारिया सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण झरवाल ने बताया कि ‘‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’’ अभियान जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत स्वच्छता, पोषण एवं स्वास्थ्य पर विशेष फोकस रखते हुए जिला व ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों हेतु एनीमिया, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर, टीबी, टीकाकरण, प्रजनन स्वास्थ्य व पोषण संबंधी जांच-उपचार सहित विशेषज्ञों की सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टाइफस रोग से बचाव सहित स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है। इस अभियान को महिला एवं बाल विकास विभाग के पोषण अभियान से जोड़कर संचालित किया जा रहा है।

Tags

Next Story