चारागाह भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रामीणों का कलेक्टर को ज्ञापन
भीलवाड़ा (अंकुर सनाढ्य)। जिले के सोडीयास ग्राम की चारागाह भूमि पर पड़ोसी गांव सोना का खेड़ा के लोगों द्वारा अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। इसको लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और अवैध कब्जे हटाने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि सोना का खेड़ा के कुछ लोगों ने चारागाह भूमि पर कच्चे-पक्के निर्माण कर लिए हैं। इससे मवेशियों को चराने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं बचा है और पशुपालकों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण सुरेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि गांव के लोग लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं। चारागाह भूमि पर कब्जों के कारण पशुओं के लिए चारे की समस्या और बढ़ गई है। ऐसे में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवैध निर्माण हटाने और भूमि को मूल स्वरूप में बहाल करने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।
