बारिश गायब, उमस से जूझ रहा भीलवाड़ा – बागोर में झमाझम से सड़कों पर पानी

X
By - भारत हलचल |18 Sept 2025 5:31 PM IST
भीलवाड़ा/बागोर।
जिले में आसमान पर बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश नहीं होने से उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है। पिछले एक सप्ताह से भीलवाड़ा शहर में बारिश थमी हुई है। इसके चलते गर्मी का असर फिर बढ़ गया है और पंखे–कूलर दोबारा चलने लगे हैं। गुरुवार को भी शहर में उमस भरा माहौल रहा और ऊपर से बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी। जगह-जगह लोग पसीना पोंछते नजर आए।
वहीं बागोर से कैलाश शर्मा के अनुसार गुरुवार शाम मौसम ने करवट ली और अचानक बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे हुई बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला और मौसम सुहाना हो गया। बारिश से लोगों ने गर्मी और उमस से राहत की सांस ली।
Next Story
