आधे घंटे के अंतराल में हाइवे पर दो हादसे- एक की मौत, एक घायल

भीलवाड़ा बीएचएन। बदनौर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 158 पर बीती रात आधे घंटे के अंतराल में दो सडक़ हादसे हुये। इन हादसों में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि ट्रेलर चालक घायल हो गया।
बदनौर थाने के सहायक उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बिछुड़दा निवासी डालू सिंह (40) पुत्र कालूसिंह रावत बीती रात करीब नौ बजे बाइक पर बदनौर से अपने गांव जा रहा था। इस बीच, इंडियन पेट्रोल पंप के पास सामने से आई अल्टो कार ने डालू सिंह की बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे डालू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई नारायण सिंह ने हादसे की रिपोर्ट पुलिस को दी। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इस हादसे के आधा घंटे पहले परा बालाजी के नजदीक आगे चल रहे ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे चल रहा ट्रेलर टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक भैंरूलाल घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने उसे ट्रेलर से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भिजवा दिया।
