छठी बार जोगणिया माता के दर्शन को निकले श्रद्धालु, करियाला से पैदल यात्रा शुरू

छठी बार जोगणिया माता के दर्शन को निकले श्रद्धालु, करियाला से पैदल यात्रा शुरू
X

बेरां (भैरूलाल गुर्जर)। क्षेत्र करियाला से छठी बार जोगणिया माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जत्था मंगलवार सुबह 5 बजे गांव से रवाना हुआ। यह यात्रा पूरी श्रद्धा और आस्था से भरी हुई है, जिसमें महिलाओं और पुरुषों दोनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा के पहले दिन जत्था कोटड़ी श्याम में रात्रि विश्राम करेगा।

करीब डेढ़ सौ किलोमीटर की इस पैदल यात्रा के दौरान श्रद्धालु माता रानी के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। सभी के चेहरों पर आस्था और उत्साह की झलक देखने को मिल रही है। जोगणिया माता के दरबार में अपनी मनोकामनाएं लेकर श्रद्धालु बुधवार शाम को पहुंचेंगे।

श्रद्धालु नारायणलाल ने बताया कि यह लगातार छठी बार है जब गांव से जत्था जोगणिया माता के दर्शन के लिए पैदल रवाना हुआ है। यात्रा में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालु माता रानी के प्रति अपनी गहरी आस्था और श्रद्धा के साथ इस कठिन यात्रा को पूरी करने का संकल्प लेकर निकले हैं।

Tags

Next Story