मुख्यमंत्री की सभा में गई महिला ने भाजपा कार्यकर्ता पर गाली गलौज, लज्जा भंग का लगाया आरोप, कराया मामला दर्ज

भीलवाड़ा (हलचल)। मंगलवार को नगर निगम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने गई शहर विधायक की टीम से जुडी एक महिला ने भाजपा कार्यकर्ता सत्यनारायण गुग्गड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि सत्यनारायण गुग्गड ने उसके साथ लज्जा भंग करने के साथ ही गाली-गलौच की,वे लगातार उसे परेशान कर रहा है। इस संबंध में पीड़िता ने सिटी कोतवाली थाने में परिवाद दर्ज कराया है। जबकि सत्यनारायण का कहना है कि उसे बेवजह बदनाम करने पर ओलंबा देने गया था।
पुलिस सूत्रों के पटरी पार रहने वाली एक महिला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यक्रम में शामिल होने नगर निगम आई थी जहां मुख्यमंत्री के आने से पहले ही कई बार फोन कर निगम के बाहर बुलाया जहां उसके साथ गाली गलौज कर लज्जा भंग की गई वहां कई लोग जमा भी हो गए।
इस संबंध में कोतवाली में दिए एक परिवाद में महिला ने आरोप लगाया कि सत्यनारायण उसके साथ कई बार लज्जा भंग करने और अभद्र व्यवहार करने की कोशिश करता रहा है और उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाता है।
महिला ने आरोप लगाया कि गुग्गड ने उसके पति के प्रतिष्ठान पर जाकर उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया और गाली-गलौच करते हुए इज्जत खराब करने की कोशिश की। इससे पूरा परिवार मानसिक तनाव में है। महिला ने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है।
पुलिस ने शिकायत को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाने का कहना है कि परिवाद में दर्ज बिंदुओं पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उधर सत्यनारायण गुग्गड का कहना है कि उसे बदनाम किया जा रहा था इसे लेकर वे ओलंबा देना गया था उसने गली गलौज से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि वह भी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे
