पैदल यात्री को बचाने के चक्कर में बाइक से टकराया डंपर: एक ही मौत, दो घायल

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) नेशनल हाईवे 758 पर सोपुरिया ( कुड़ी ) चौराहे के पास जोगणिया माता के पैदल जा रहे यात्री को बचाने के चक्कर में डंपर बाइक से टकरा गया, जिसमें बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई, वही देवर भाभी घायल हो गए । सूचना पर पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची ।
सवाईपुर चौकी के रजनीश कुमार ने बताया कि सोपुरिया ( कुड़ी ) चौराहे के पास आज सुबह जोगणिया माता के पैदल जा रहे एक यात्री को बचाने के चक्कर में बिगोद से सवाईपूर की तरफ जा रहे डंपर ने आगे चल रही बाइक से टक्कर हो गई । टक्कर के बाइक अनियंत्रित हो गए, जिसमें बाइक सवार देवर भाभी व समधन घायल हो गए । घायलों को सवाईपुर 108 एंबुलेंस की मदद से भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय में पहुंचाया गया, जहां समधन को डॉक्टर ने मृत घोषित किया । सोपुरिया निवासी कमलेश पिता भीम सालवी उम्र 22 वर्ष व भाभी मैना पत्नी बबलू सालवी उम्र 30 वर्ष तथा मैना की मां हीरा देवी पत्नी शंभू लाल सालवी निवासी जापरपुरा का चोपड़ा नवरात्रि के चलते देवस्थान पर धोक देने के लिए सवाईपुर की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से आए डंपर बाइक में टक्कर हो गई, जिसमें मां व बेटी डंपर के टायर के नीचे आ गई, जिला चिकित्सालय में डॉक्टर ने हीरा देवी को मृत घोषित किया, वहीं कमलेश व मैना को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया । सूचना पर बिगोद थाना एएसआई सत्यनारायण वैष्णव, कांस्टेबल मेघाराम चौधरी, बड़लियास थाना से विनोद गढ़वाल, सवाईपुर चौकी पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा ।
