गंगापुर में अधूरी सड़कों पर उबाल: तीसरे दिन भी अनशन जारी, दो पार्षदों की हालत बिगड़ी

गंगापुर में अधूरी सड़कों पर उबाल: तीसरे दिन भी अनशन जारी, दो पार्षदों की हालत बिगड़ी
X
प्रशासनिक चुप्पी पर व्यापारियों ने दी बाजार बंद करने की चेतावनी

गंगापुर मोना शर्मा .शहर की मुख्य सड़कों के अधूरे काम को लेकर गंगापुर में माहौल गर्म है। बीते तीन दिनों से चल रहा पार्षदों और समाजसेवी का आमरण अनशन प्रशासन की बेरुखी के कारण और उग्र होता जा रहा है। बुधवार देर रात अनशन पर बैठे दो पार्षदों—राकेश व्यास और पंकज माली—की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें गंगापुर चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों फिर से अनशन स्थल लौट आए और पुनः आमरण अनशन शुरू कर दिया।

चिकित्सकों की सलाह ठुकराई

चिकित्सकों ने दोनों पार्षदों को अल्पाहार लेने की सलाह दी, मगर उन्होंने साफ इंकार कर दिया। उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। वहीं तीसरे दिन भी समाजसेवी मोना शर्मा अपने अनशन पर अडिग रहीं।

समर्थन में उतरे संगठन

अनशन कर रहे जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी के समर्थन में बुधवार को दोपहिया वाहन संघ के पदाधिकारी भी पहुंचे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन जल्द हस्तक्षेप नहीं करता, तो गंगापुर में व्यापार पूरी तरह बंद किया जाएगा।

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

लगातार तीसरे दिन भी अनशन जारी रहने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों का कोई नुमाइंदा अब तक स्थल पर नहीं पहुंचा है। इस चुप्पी से आक्रोश और बढ़ गया है।

Next Story