भीलवाड़ा में नवरात्रि पर गरबा और डांडिया की धूम, पांडालों में उमड़ी भीड़
भीलवाड़ा। शहर में नवरात्रि के अवसर पर गरबा और डांडिया का उल्लास चरम पर है। माता के भक्त पूरे उत्साह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं और गरबा पांडालों में पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर रहे हैं।
जैसे ही शाम होती है, शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित गरबा स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगती है। रंग-बिरंगी रोशनी और सजावट के बीच लोग गरबा नृत्य का आनंद लेते हैं, वहीं देर रात तक डांडिया की खनक गूंजती रहती है।
भीलवाड़ा शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों में भी डांडिया की धूम देखी जा रही है। युवक-युवतियां और बच्चे पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे गरबा स्थलों पर पहुंच रहे हैं और गुजराती, पारंपरिक तथा पाश्चात्य संगीत की धुनों पर डांडिया खेलने का आनंद ले रहे हैं।
करीब एक सप्ताह से चल रहे इन गरबा आयोजनों में अब भीड़ और उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। देर रात तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी डीजे की धुनों पर थिरकते नजर आते हैं। नवरात्रि के इस उत्सव में पूरा शहर उमंग और उल्लास में डूबा हुआ है। आज नवरात्रि के समापन के साथ ही गरबा और डांडियों के कार्यक्रमों पर विराम लग जाएगा।
