शरद पूर्णिमा को लेकर मंदिरों में तैयारियां, होगा खीर प्रसाद का वितरण
भीलवाड़ा। शरद पूर्णिमा को लेकर भीलवाड़ा शहर के मंदिरों में खीर का भोग लगाया जाएगा। मध्य रात्रि में खीर को चंद्रमा की रोशनी में रखा जाएगा और उसके बाद भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर विभिन्न मंदिरों में तैयारियां की जा रही हैं।
शहर में मुख्य डाकघर के पास स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर पर सोमवार को शरद पूर्णिमा पर्व उत्साह व भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में मंदिर में हनुमानजी महाराज की प्रतिमा पर विशेष श्रृंगार के साथ मध्य रात्रि में विशेष आरती के बाद खीर प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। शरद पूर्णिमा पर 300 लीटर दूध की खीर तैयार की जाएगी। मध्यरात्रि 12 बजे आरती के बाद भगवान को भोग लगा खीर का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। आयोजन से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई है। श्रद्धालुओं में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है।
रेलवे स्टेशन स्थित हठीले हनुमान मंदिर के पुजारी पृथ्वीराज शर्मा ने बताया कि 6 अक्टूबर सोमवार को शरद पूर्णिमा को लेकर तैयारी जारी है। इस रात्रि 8 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा व रात्रि 12 बजे महाआरती के बाद बालाजी को खीर प्रसाद का भोग लगाकर भक्तों में वितरण की जाएगी।
सांगानेर गेट स्थित दूधाधारी गोपाल मंदिर के पर सोमवार को शरद पूर्णिमा पर्व उत्साह व भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर के पंडित कल्याण शर्मा के सानिध्य में मंदिर में राधा गोपाल प्रभु का श्वेत वस्त्र का विशेष शृंगार के साथ मध्य रात्रि में विशेष आरती के बाद खीर प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। पंडित कल्याण शर्मा ने बताया कि शरद पूर्णिमा पर दूध की खीर तैयार की जाएगी। मध्यरात्रि 12 बजे आरती के बाद भगवान को भोग लगा खीर का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
श्री वीर हनुमान मंदिर वीर सावरकर चौक में 6 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष दिनेश जागेटिया ने बताया कि महोत्सव को लेकर अध्यक्ष महेंद्र पाटिल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बताया गया की रात्रि 12 बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण होगा। कार्यक्रम को लेकर कोषाध्यक्ष दिनेश जागेटिया को समस्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में राजेंद्र विजयवर्गीय, नटवर विजयवर्गीय, जगदीश तोषनीवाल दौलत सिंह जी भाटीसहित कई सदस्य मौजूद रहे।
इसी तरह पुरानी धानमंडी के बद्रीनारायण मंदिर में 6 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा।
