पट्टे मय स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने वर्चुअली 65 लाख प्रोपर्टी कार्ड का किया वितरण
भीलवाड़ा, । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को स्वामित्व योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को पट्टे मय स्वामित्व कार्ड वितरण एवं लाभार्थी संवाद कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण राज्य के प्रत्येक जिले में किया गया। इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री द्वारा देशभर के लगभग 50 हजार गांवों में 65 लाख प्रोपर्टी कार्ड का वितरण किया गया एवं विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से संवाद किया गया।
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संवाद के द्वारा बताया की सरकार की इस पहल से ग्रामीणों को अपनी जमीन और संपत्ति को वित्तीय पूंजी के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी जिसके एवज में वे बैंकों से कर्ज और अन्य वित्तीय लाभ उठा सकेंगे। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से योजना के लाभ की जानकारी आमजन को दी गई। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत से करीब एक लाख संपत्ति मालिक अपनी संपत्ति से जुड़े कार्ड अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे। कार्यक्रम से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। कार्यक्रम के साथ राज्य के प्रत्येक जिले में स्वामित्व योजनान्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए।
भीलवाड़ा ज़िला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, प्रभारी मंत्री ने स्वामित्व योजनान्तर्गत वितरित किए पट्टे
भीलवाड़ा जिले में स्वामित्व योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को पट्टे मय स्वामित्व कार्ड वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम सभागार में राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के मुख्य आतिथ्य आयोजित हुआ ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के स्वामित्व के अधिकार की सोच को साकार करते हुए आज देश के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के तहत एक साथ बड़ी संख्या में पात्र लाभार्थियों को उनके आवासों के पट्टों का वितरण किया गया है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने सभा को संबोधित करते हुए बताया की यह योजना संपत्तियों की आर्थिक लाभ प्राप्ति को सुगम बनाने और बैंक ऋण के माध्यम से संस्थागत ऋण उपलब्ध कराने, संपत्ति संबंधी विवादों को कम करने, ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्तियों और संपदा कर के बेहतर मूल्यांकन की सुविधा प्रदान करने तथा व्यापक ग्राम-स्तरीय योजना बनाने में भी मदद करती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना को नवीनतम सर्वेक्षण ड्रोन तकनीक के माध्यम से गांवों में बसावट क्षेत्रों में घरों के मालिकों को ‘अधिकार पत्र’ प्रदान करके ग्रामीण भारत की आर्थिक प्रगति को बढ़ाने के विजन के साथ शुरू किया गया था।इस दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा स्वामित्व योजनान्तर्गत ज़िले के 200 पात्र लाभार्थियों को भौतिक रूप से पट्टा मय प्रॉपर्टी पार्सल का वितरण किया गया।
ज़िला कलक्टर नमित मेहता ने कहा की स्वामित्व योजना के तहत जिले में 24 हजार 571 पात्र लाभार्थियों को उनके आवासों के पट्टों का वितरण कर उन्हें स्वामित्व का महत्वपूर्ण लाभ दिया गया। ज़िला कलक्टर ने बताया की इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों के जीवन में बदलाव आएगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वहीं बैंकों से उन्हें ऋण भी आसानी से मिल सकेंगे। कार्यक्रम में योजना की जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से आमजन को दो गयी।
कार्यक्रम के अन्त में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चन्द्रभान भाटी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के पश्चात उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने देश को समृद्ध बनाने हेतु सभी को नशा मुक्ति तथा स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, ज़िला कलक्टर नमित मेहता, जिला प्रमुख श्रीमति बरजी देवी भील, ज़िला परिषद सीईओ चन्द्रभान भाटी, एडीएम (सिटी) श्रीमति प्रतिभा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा स्वामित्व योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।