सीवरेज के पानी से टूटी सड़क पर बने गड्ढे, बढ़ा दुर्घटना का खतरा
X
भीलवाड़ा के गांधी नगर मे निम्बार्क आश्रम के पास सीवरेज से निकलता पानी, टूटी सडक पर बने खड्ढे
By - मदन लाल वैष्णव |3 Oct 2025 3:39 PM IST
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। गांधी नगर स्थित निम्बार्क आश्रम के पास सड़क पर सीवरेज का पानी लगातार बहने से सड़क टूट गई है और वहां बड़े गड्ढे बन गए है। यह गड्ढे आए दिन राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खतरा बने हुए है। स्थानीय निवासियों के अनुसार यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक लापरवाह बना हुआ है।
गड्ढे के कारण दोपहिया वाहन चालक खासकर रात के समय अधिक परेशान हो रहे हैं। सीवरेज का गंदा पानी आसपास जमा हो जाने से दुर्गंध फैल रही है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने और सीवरेज की व्यवस्था सुधारने की मांग की है, ताकि लोगों को राहत मिल सके और हादसों से बचा जा सके।
Tags
Next Story
