भाजपा जिले में 90 दिन तक चलाएगी आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान: स्वदेशी उत्पाद व स्वदेशी जीवनमूल्यों को अपनाने पर रहेगा जोर - सांसद अग्रवाल

X

भीलवाड़ा । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान के प्रदेश संयोजक सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए देश का आत्मनिर्भर बनना जरूरी है। इसके लिए 140 करोड़ भारतीयों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेना होगा। यह देश को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। भारत की आत्मनिर्भरता की झलक कोरोनाकाल में स्वदेशी वैक्सीन और ऑपरेशन सिंदूर के तहत दुश्मनों को नेस्तनाबूद करने वाले स्वदेशी हथियारों के रूप में पूरी दुनिया देख चुकी है। सांसद अग्रवाल भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की विशिष्ट उपस्थिति में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का आत्मनिर्भरता का आह्वान देश भर में विभिन्न आयामों में गूंज रहा है। इसी के तहत भाजपा ने यह निर्णय लिया है कि पीएम मोदी का यह संदेश आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुँचाया जाए तथा उन्हें स्वदेशी उत्पादों के उपयोग एवं स्वदेशी मूल्यों को अपनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया जाए।

25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा अभियान

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान 25 सितम्बर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से 25 दिसम्बर भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती तक चलेगा। अभियान की सफलता के लिए केंद्र और प्रदेश से लेकर जिला व मंडल स्तर तक टोलियों का गठन किया गया है।

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत होंगे यह आयोजन

सांसद अग्रवाल ने कहा कि अभियान में विभिन्न सरकारी विभागों, स्थानीय निकायों, उद्योग एवं व्यापार संगठनों, व्यावसायिक एवं सामाजिक संगठनों, धार्मिक एवं सांस्कृतिक नेताओं, युवा एवं महिला संगठनों, सेलिब्रिटी एवं इन्फ्लूएंसर्स को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलनों का आयोजन भी जिला एवं मंडल स्तर पर किया जाएगा। आत्मनिर्भर भारत संकल्प के अंतर्गत व्यापारी सम्मेलन, उद्योग सम्मेलन, प्रभातफेरी, मशाल रैली, नुक्कड़ नाटक, मेले और किसान मार्च, संत सम्मेलन, महिला सूक्ष्म उद्यमी सम्मेलन, एमएसएमई, उद्योगपति सम्मेलन और कॉलेज आउटरीच, कॉलेजों में सेमिनार, स्कूलों में निबंध लेखन, कविता एवं चित्रकला प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाना प्रस्तावित है।

केंद्र से आएगा आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा रथ, गांव गांव करेगा प्रचार

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ यात्रा जैसे कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। जिसके तहत केंद्र द्वारा तैयार रथ जिले में आएगा जो प्रत्येक विधानसभा में गांव गांव जाकर आत्मनिर्भर भारत का प्रचार प्रसार करेगा और लोगों को स्वदेशी अपनाने लिए प्रोत्साहित करेगा।

त्यौंहारों के दौरान स्वदेशी उत्पादों की खरीद एवं उपयोग की करेंगे अपील

उन्होंने कहा कि त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए आयोजनों में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के साथ 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प संदेश' का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। लोगों को स्वदेशी उत्पाद खरीदने और दुकानदारों को स्वदेशी उत्पाद बेचने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। विदेशी लाइटिंग उत्पादों के स्थान पर दीयों के उपयोग को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाएंगे।

हजारों की संख्या में स्टीकर लगाकर करेंगे स्वदेशी का प्रचार

आत्मनिर्भर भारत संकल्प के हजारों की संख्या में स्टीकर जिले की सभी विधानसभाओं में दुकानदारों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को वितरित कर लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा यही नहीं प्रशासनिक स्तर पर भी अपनी खरीद और कामकाज में स्वदेशी मंत्र अपनाने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा आत्मनिर्भरता और स्वदेशी उत्पादों पर उपलब्ध साहित्य का बड़े पैमाने पर वितरण भी किया जाएगा। साथ ही आत्मनिर्भर भारत के लिए संकल्प टैगलाइन के साथ सोशल मीडिया पर एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा।

सेवा पखवाड़े के तहत जिले में हुए ऐतिहासिक आयोजन - मेवाड़ा

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी एवं शास्त्री जयंती तक चले सेवा पखवाड़े के दौरान जिले में ऐतिहासिक आयोजन हुए, जिसकी गूंज प्रदेश स्तर तक सुनाई दी।

इस अभियान की तैयारी को लेकर भीलवाड़ा मुख्यालय पर एक प्लस सात की कमेटी गठित की गई है। साथ ही, हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 10,000 स्टीकर बनवाए गए हैं, जो स्वदेशी अभियान को धार देंगे।

50 हजार खिलाड़ियों का होगा पंजीयन

सांसद अग्रवाल ने बताया कि सांसद खेलकूद युवा प्रतियोगिता के तहत अब तक जिले में 30,232 खिलाड़ियों का पंजीयन हो चुका है। लक्ष्य 50,000 खिलाड़ियों का पंजीयन करने का है।

15 अक्टूबर के बाद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ होगा, जिसमें 8 खेलों को शामिल किया गया है। इस योजना के जरिए ऐसे खिलाड़ियों का भी चयन होगा, जो राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें!

जल्द आएगा भारत का ‘स्वदेशी गूगल’

सांसद अग्रवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि देश जल्द ही गूगल का स्वदेशी विकल्प लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि अभी भारत का डेटा विदेशों में जा रहा है, जो गंभीर विषय है। लेकिन इंजीनियरों की टीम इस पर तेजी से काम कर रही है और जल्द ही भारत का अपना गूगल लॉन्च होगा।

उन्होंने कहा कि भारत अब 2047 तक पूर्ण आत्मनिर्भर बनने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। चांद पर पहुंचने से लेकर अमेरिका से आगे का सुपर कंप्यूटर बनाने तक, भारत ने कई उदाहरण पेश किए हैं, जो यह साबित करते हैं कि देश अब स्वदेशी राह पर मजबूती से अग्रसर है।

प्रेस वार्ता के दौरान ये रहे उपस्थित

प्रेस वार्ता के दौरान आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के जिला संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष विशाल गुरुजी, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, मनोज बुलानी, शशांक बिड़ला, अभिश्रुता सोलंकी, अभियान सहसंयोजक तेजप्रताप सिंह बरड़ौद भी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story