युवक की संदिग्ध मौत, अस्पताल में तोड़ा दम

युवक की संदिग्ध मौत, अस्पताल में तोड़ा दम
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के कारोई थाने के ढोलीखेड़ा गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक 30 सितंबर से जिला अस्पताल में उपचाररत था।

दीवान देवीलाल ने बताया कि ढोलीखेड़ा निवासी महिपाल सिंह 32 पुत्र संपतसिंह यदूवंशी की 30 सितंबर को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। इस दौरान पिता संपत सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनके बेटे महिपाल की मौत जहरीली वस्तु के सेवन या जहरीले जानवर के काटने से हुई है। ऐसे में पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानते हुये जांच शुरु कर दी।

Next Story