चेन लूट का प्रयास: बाल कल्याण समिति सदस्य सुमन त्रिवेदी घायल

X
By - राजकुमार माली |7 Oct 2025 10:19 PM IST
भीलवाड़ा (हलचल)।शहर में बाल कल्याण समिति की सदस्य सुमन त्रिवेदी की चेन लूटने की कोशिश बाइक सवार दो युवकों ने की, लेकिन उनके सतर्क रहने से लुटेरे अपने मकसद में सफल नहीं हो पाए।
जानकारी के अनुसार, सुमन त्रिवेदी बाजार से अपने आवास की ओर जा रही थीं। इसी दौरान एसडीए स्कूल के पास बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनकी चेन छीनने का प्रयास किया। छीना-झपटी के दौरान त्रिवेदी असंतुलित होकर स्कूटी से गिर पड़ीं और घायल हो गईं। हड़बड़ी और त्रिवेदी के चिल्लाने से लुटेरे भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल गजेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके
Next Story
